Diwali Cleaning : दीपावली की ख़ुशी सफाई के थकान में न हो फीकी, यहाँ है चुटकियों में होने वाले आसान Cleaning Tips

Diwali Cleaning : अगर आप घर की सफाई को लेकर टेंशन में है तो, ये आर्टिकल फिर आपके लिए ही है.

Update: 2025-10-12 09:52 GMT

Diwali Cleaning :  दीपों और प्रकाश के माँ लक्ष्मी के पर्व  दीपावली को बस कुछ दिन ही शेष है. ऐसे में सबकी पहली टेंशन है घर की साफ सफाई और साज-सज्जा. आज हम आपको आपके इसी परेशानी का हल बताने आये हैं. अगर आप वर्किंग या नॉन वर्किंग वीमेन है और घर की सफाई को लेकर टेंशन में है तो, ये आर्टिकल फिर आपके लिए ही है. वो फिर कुछ हो देर में काम थकान के.


घंटों की थकान और काम का बोझ दीवाली की खुशी को फीका कर देता है। वैसे क्या हो अगर कहें कि इस बार मैराथन सफाई नहीं करनी पड़ेगी। इसके लिए सिर्फ 30 मिनट का समय निकालें। इस दौरान आपको ठीक क्या करना है कि आपका घर चमकता हुआ दिखे यहां आप जान सकते हैं।


पहली बारी फैले सामान और कपडे की 




 ​घर की सफाई कम समय में करनी हो तो सबसे पहले शुरुआत फैले हुए सामानों को समेटने से करना चाहिए। सभी गंदे कपड़े को लॉन्ड्री बैग में रखें, और सारे साफ कपड़े को अलमारी में।

इसके अलावा सभी चीजों को उनकी जगह पर फटाफट वापस रख दें। सेटअप चेंज ना करें क्योंकि इसमें आपका ज्यादा समय लग सकता है।


वैक्यूम कई सारे चीजों को साफ कर सकते हैं



वैक्यूम से आप एक साथ कई सारे चीजों को साफ कर सकते हैं। ऐसे में वैक्यूम से पहले पर्दे, मेट्रेस और सोफे को साफ करने के बाद फ्लोर को साफ करें। इससे सफाई बहुत सिस्टमेटिक और अच्छी तरह से होती है साथ ही समय भी बहुत कम लगता है।

ये घोल करेंगे फर्श की जादुई सफाई 




रोजमर्रा के काम के दौरान फ्लोर पर कई तरह के दाग लग जाते हैं। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए यदि आप एक-एक दाग को रगड़ते बैठेंगे तो काफी समय हो जाएगा।

इसलिए पोंछा लगाते समय ही पानी में विनेगर और डिटर्जेंट को घोल लें फिर फर्श को पोछें। इससे दाग बहुत ही आसानी से दाग चले जाएगा और पोछा लगाने के बाद पानी का दाग भी नहीं दिखेगा।


ये हैक करेंगे एक साथ कई बर्तन साफ 




 बर्तन को एक-एक करके धोने में बहुत समय लगता है, इसलिए सिंक में ड्रेन होल को ब्लॉक करके इसमें गर्म पानी के साथ बेकिंग सोडा और हल्का डिश लिक्विड डालकर सारे बर्तनों को 5-10 मिनट के लिए भिगो कर छोड़ दें। इससे दाग और चिपचिपाहट बिना घिसे ही दूर हो जाएंगे। फिर बर्तनों को स्क्रब से फटाफट एक बार घिसकर धो लें।


पुराना और इस्तेमाल नहीं होने वाली चीजों को अलग कर दें




 ​दिवाली की सफाई के दौरान सबसे जरूरी काम है कि इस्तेमाल नहीं होने वाली चीजों को अलग कर दें। पुराने कपड़ों को दान कर दें, अगर कुछ टूटा है जैसे कि कांच तो उसे फेंक दें। क्योंकि ये ना सिर्फ लुक खराब करते हैं बल्कि नेगेटिव एनर्जी भी आती है। ऐसा करने से घर हल्का और पॉजिटिव लगेगा। सबसे अच्छी बात आपका काम आसान हो जाएगा। बारिश का मौसम जाते ही बिस्तर को धूप दिखाएं, ताकि बैक्टीरिया कम हो और बदबू भी ना आएं।

Tags:    

Similar News