छत्तीसगढ़ में टमाटर को कहते हैं पताल, तो भिंडी को रमकेलिया... आइए जानें छत्तीसगढ़ में सब्जियों के अनोखे नाम

छत्तीसगढ़ी में सब्जियों के भी कुछ खास नाम हैं. आइए जानें छत्तीसगढ़ी में विभिन्न सब्जी भाजी और फलों के नाम.

Update: 2024-05-25 11:33 GMT

छत्तीसगढ़ में सब्जियां और भाजियों के अपने एक अलग ही नाम और पहचान है।

आप क्या जानते हैं छत्तीसगढ़ी भाषा में सब्जी और भाजियों को क्या कहा जाता है और इनके क्या नाम हैं.

यहाँ छत्तीसगढ़ी में सब्जियों के भी कुछ खास नाम हैं. आइए जानें छत्तीसगढ़ी में विभिन्न सब्जी भाजी और फलों के नाम. 

ये हैं छत्तीसगढ़ी में सब्जियों के नाम




  • खरबूजे – बंगला
  • भिण्डी – रमकेलिया
  • टमाटर – पताल
  • मटर – बटरा
  • नींबू – लिम्बु/लिमऊ
  • बांस – करील
  • कददू – मखना
  • प्याज – गोदली
  • गांठ गोभी – नवल गोल
  • अदरक – आदा
  • बैंगन – भाटा
  • ग्वारफल्ली – चुरचुटिया

ये भाजियां हैं खास

छत्तीसगढ़ में भथुआ, खेड़ा, चरोटा, चुनचुनिया, गोभी भाजी, चना, लाखड़ी, कुसमी, मास्टर, अमारी, पटवा, चना भाजी, कुम्हड़ा भाजी, लाल भाजी, कांदा भाजी, करमत्ता, मूनगा भाजी, तिनपनिया, लाखड़ी, कूलथी, आलू भाजी, कांठ गोभी भाजी, खोटनी भाजी, जरी भाजी, झुरगा भाजी, चनौटी, पहुना, केनी, उरीद भाजी, अमुर्री भाजी, पालक, चौलाई, मैथी, मूली भाजी, प्याज भाजी, सरसों भाजी पाई जाती है जिसका हर कोई दीवाना है.

Full View

Tags:    

Similar News