Zomato छूटी मोहब्बत को पाने जोमैटो का सहारा, मगर जोमैटो ने भी जोड़ लिए हाथ

Zomato जोमैटो की नसीहत के बाद उसके पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। यूजर्स ने जोमैटो के ट्वीट पर जमकर मजे लिए।

Update: 2023-08-04 08:29 GMT

Zomato रायपुर। फिल्म 'शादी में जरुर आना' का वो गीत 'ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी'... आपने जरुर सुना होगा। लेकिन इसी जज्बे के साथ मोहब्बत को जिंदा करने की जिद भोपाल की अंकिता नाम की एक युवती ने ठान ली। फिर हुआ ऐसा कि अंकिता ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को परेशान करने के लिए या फिर अपनी मोहब्बत याद दिलाने के लिए कैश ऑन डिलीवरी पर खाना भेजना शुरू कर दिया।जोमैटो जब-तब खाने का पैकेट लेकर अंकिता के एक्स बॉयफ्रेंड के घर पहुंच जाता। एक बार, दो बार, तीन बार। ये सिलसिला चल निकला, तो फिर जोमैटो भी परेशान हो गया। आखिरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने ट्वीट किया- 'भोपाल से अंकिता कृपया अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को कैश ऑन डिलीवरी पर खाना भेजना बंद करें. यह तीसरी बार है जब वो पेमेंट करने से इनकार कर रहा है' जोमैटो की नसीहत के बाद उसके पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। यूजर्स ने जोमैटो के ट्वीट पर जमकर मजे लिए। जोमैटो के इस ट्वीट को करीब चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और लगातार लाइक्स भी मिल रहे हैं। लेकिन सबसे मजेदार है सैकड़ों यूजर्स की ओर से इस पर दी जा रही प्रतिक्रिया।

Full View

Tags:    

Similar News