यात्रियों के लिए काम की खबर: रेलवे ने बदली 77 यात्री ट्रेनों की टाइमिंग, ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा समय बचाने का दावा, 1 अक्टूबर से होगा लागू

Update: 2022-09-28 07:56 GMT

बिलासपुर। रेलवे ने 77 ट्रेनों की टाइमिंग बदल दी है। ट्रेनों को तेज गति से चला कर परिचालन समय मे बचत का दावा रेलवे कर रही है। पिछले कई माह से कई यात्री ट्रेनें निरस्त चल रही है। जो चल भी रही है वह घण्टो लेट है और अपने गंतव्य पर तय समय मे नही पहुँच रही है। पर अब गाड़ियों की गति बढा कर यात्रा समय बचाने का दावा रेलवे कर रही है। ट्रेनों को फ़ास्ट किये जाने से कई स्टेशनों में ट्रेनों के पहुँचने की टाइमिंग में चेंज होगा तो कई में समान रहेगा। जोन के स्टेशनों से गुजरने वाली अप एंड डाउन ट्रेनों को मिलाकर कुल 77 ट्रेनों की टाइमिंग में परिवर्तन 1 अक्टूबर से लागू होगी। देखें किन ट्रेनों की टाइमिंग किन किन स्टेशनों में बदल गयी है:-


Tags:    

Similar News