अक्षय तृतीया पर माटी की पूजा: किसानों और लोगों के बीच जाएंगे जनप्रतिनिधि, सीएम ने किया था ऐलान
रायपुर, 27 अप्रैल 2022। इस बार अक्षय तृतीय को माटी पूजन दिवस मनाया जाएगा। माटी पूजन दिवस पर राजधानी में राज्य स्तरीय आयोजन होंगे। सीएम भूपेश बघेल ने इस संबंध में ऐलान किया था।
इस बार 3 मई का अक्षय तृतीया है। इस दिन जनप्रतिनिधि किसानों और लोगों के पास जाएंगे। इस दिन धरती माता की रक्षा के लिए शपथ ली जाएगी। बता दें कि अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्य, दान-पुण्य, स्नान, पूजा और तपस्या करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। इस दिन सोने-चांदी के आभूषण खरीदने की भी परंपरा है।