5 राज्यों में चुनाव कब: निर्वाचन आयोग की आज 3.30 बजे बैठक...तारीखों का हो सकता है ऐलान

Update: 2022-01-08 06:43 GMT

नईदिल्ली 8 जनवरी 2022. साल 2022 की शुरुआत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों का बिगुल बजने जा रहा है. एजेंसी मुताबिक, भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3.30 बजे गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा.

निर्वाचन आयोग ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनाव आयोग की टीम ने हाल ही में लखनऊ में अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आयोग ने बताया कि सभी दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव को लेकर बात की गई है. सभी दलों ने तय समय पर चुनाव कराने की बात कही है. खास बात यह है कि इस बार वोटिंग की टाइमिंग एक घंटे बढ़ाई गई है. सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मतदान कराए जाएंगे.

गौरतलब है कि उत्तराखंड चुनाव को टाले जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की जा चुकी है, जिस पर हाई कोर्ट चुनाव आयोग और सरकार से जवाब मांग चुका है. इस पर जल्द सुनवाई किए जाने की उम्मीद भी है. दूसरी तरफ, कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनज़र चुनाव आयोग से भी जनसभाओं पर पाबंदी लगाए जाने की मांग की गई थी. माना जा रहा है कि इस संबंध में भी चुनाव आयोग संभवत: किसी बड़े कदम का ऐलान कर सकता है.


Tags:    

Similar News