WhatsApp लेकर आया है नया फीचर: अब ग्रुप एडमिन को मिलेगा ये खास पावर, जानिए

Update: 2021-12-15 01:30 GMT

नईदिल्ली 15 दिसंबर 2021 I WhatsApp कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। मैसेजिंग ऐप को हाल ही में जिस लेटेस्ट फीचर पर काम करते हुए देखा गया है, वह ग्रुप चैट के लिए वास्तव में बहुत उपयोगी हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सऐप फीचर की टेस्टिंग कर रहा है ताकि ग्रुप एडमिन ग्रुप में सभी के मैसेज डिलीट कर सके। इसका मतलब है कि ग्रुप एडमिन जिस मेसेज को चाहे उसको रख सकता है और किसी के मेसेज को हटा भी सकता है। Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने एक नया 2.22.1.1 अपडेट जारी किया है, जो ग्रुप एडमिन को ग्रुप में आए किसी भी व्यक्ति के मैसेज को डिलीट करने की सुविधा देता है। स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि जब मेसेज हटा दिया जाता है तो ये शो होता है कि मेसेज ग्रुप एडमिन ने डिलीट किया है।

ग्रुप में चाहे जितने भी एडमिन हों, उन सभी के पास सभी के लिए मैसेज डिलीट करने का अधिकार होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीटा टेस्टर्स के लिए फीचर को लॉन्च किया जाना बाकी है।अच्छी खबर यह है कि WhatsApp आखिरकार मेसेज डिलीट के प्रोसेस को अपडेट कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद ग्रुप एडमिन के पास व्हाट्सऐप ग्रुप को मॉडरेट करने की अधिक शक्ति होगी। एक बार रोल आउट होने के बाद ग्रुप एडमिन के लिए अश्लील या आपत्तिजनक मेसेज को हटाना आसान हो जाएगा। यह ग्रुप के राइट के खिलाफ जाने वाले संदेशों को हटाने में भी एडमिन की मदद करेगा।

Tags:    

Similar News