What’s UP कका: मुख्यमंत्री भूपेश का कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही ट्रेंड करने लगा #BhentMulakatWithYouth
What’s UP कका: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का युवा संवाद का कार्यक्रम #BhentMulakatWithYouth रायपुर के इंडोर स्टेडियम में शुरू हो गया है।
What’s UP कका रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का युवाओं के संवाद का कार्यक्रम BhentMulakatWithYouth (What’s UP कका) अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। रायपुर के इंडोर स्टेडियम में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। युवाओं की पूरी फौज स्टेडियम के अंदर मौजूद है। मुख्यमंत्री बघेल भी बस कुछ ही देर में पहुंचने वाले हैं। इस बीच इस कार्यक्रम को लेकर #BhentMulakatWithYouth ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है।
ट्विटर पर इस वक्त जो टॉप टेन ट्रेंड है उनमें #BhentMulakatWithYouth चौथे नंबर पर है। देश में ट्रेंड में पहले नंबर पर #ChandrashekharAzad चल रहा है। दूसरे नंबर पर #काशी_में_श्रीपुंडरीक और तीसरे नंबर पर #DeservesAnArrow है। चौथे नंबर पर #BhetMulakatWithYouth और पांचवें नंबर पर क्रिकेट #IndvPakonFanCode चल रहा है।
बता दें कि #BhentMulakatWithYouth कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के युवाओं से सीधा संवाद करेगें। इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य के पांचों संभाग मुख्यालयों में किया जाएगा। इसकी शुरुआत आज रायपुर से हो रही है।