कांग्रेस को किस बात का डर?.. नेता प्रतिपक्ष ने पूछा- भाजपा के कोर्ट जाने से कैसा भय, मिश्रा आयोग की रिपोर्ट क्यों सामने नहीं लाते

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा- बच्चे-बच्चे को झीरम घाटी मामले की सच्चाई पता है। कोर्ट में सब सामने आ जाएगा।

Update: 2022-04-30 16:01 GMT

रायपुर, 30 अप्रैल 2022। झीरम घाटी कांड की न्यायिक जांच के संबंध में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की हाईकोर्ट में याचिका के बाद अब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने भाजपा से सवाल किया कि भाजपा को किस बात से डर है? ऐसा कौन सा सच है, जिसके सामने आने से भाजपा भयभीत है। इस पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने पूछा है कि भाजपा कोर्ट गई तो कांग्रेस को क्यों डर है? इस मामले की जांच के लिए जस्टिस प्रशांत मिश्रा की अध्यक्षता में आयोग गठित किया गया था। मिश्रा आयोग की रिपोर्ट को कांग्रेस सार्वजनिक क्यों नहीं करती। इस मामले में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का कहना है कि बच्चे-बच्चे को झीरम घाटी मामले की सच्चाई पता है। कोर्ट में सबकुछ सामने आ जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने मंत्री डहरिया के बयान को हास्यास्पद बताया है। कौशिक ने कहा कि झीरम मामले की जांच के लिए भाजपा सरकार ने मिश्रा आयोग का गठन किया था। आयोग ने सभी तथ्यों की जांच कर अपनी रिपोर्ट दे दी है। इस रिपोर्ट का परीक्षण होना था। लोगों के सामने सच्चाई आनी चाहिए। इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक किए बिना कांग्रेस सरकार आखिर नया आयोग क्यों बनाना चाहती है? मंत्री डहरिया का कहना है कि जांच रिपोर्ट अधूरी है, तो क्या राज्य सरकार ने इस प्रतिवेदन को खोलकर देखा है? क्या इस जांच प्रतिवेदन को खोलकर पढ़ा गया है? क्या सरकार ने परीक्षण कराया है। आखिरकार किस आधार पर प्रदेश सरकार के मंत्री द्वारा कहा गया कि जांच रिपोर्ट अधूरी है और इसकी और जांच की जरूरत है।

Tags:    

Similar News