प्रश्नकाल होगा हंगामेदार, ध्यानाकर्षण में उठेगा अंग्रेजी स्कूल में गड़बड़ी का मामला, आर्थिक सर्वेक्षण सदन में होगा पेश...

Update: 2022-03-08 03:59 GMT

रायपुर,8 मार्च 2022। सदन में आज का प्रश्नकाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विभागों पर केंद्रित रहेगा। वहीं मुख्यमंत्री बघेल निष्पादन बजट याने 2020-21 का परफ़ॉर्मेंस बजट पटल पर रखेंगे।

योजना सांख्यिकी मंत्री अमरजीत भगत राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण पटल पर रखेंगे।आज ही वेसल हाउस का वार्षिक प्रतिवेदन मंत्री भगत जबकि डॉ प्रेमसाय राज्य हथकरघा,अपेक्स बैंक राज्य सहकारी विपणन संघ,लघु वनोपज का अंकेक्षण प्रतिवेदन जमा करेंगे, ऐसा ही अन्य विभागों का भी जमा होगा।वन मंत्री मोहम्मद अकबर कैंपा का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में रखेंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल,राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल विभागीय प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे।

आज सदन में चार ध्यानाकर्षण हैं जिनमें पहला गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,दूसरा जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे,तीसरा स्कुल शिक्षा मंत्री डा प्रेमसाय सिंह और चौथा खाद्य मंत्री भगत के विभाग से संबंधित है।

आज ही सदन में तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा के साथ साथ राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी है।

Tags:    

Similar News