VIDEO: जहां करता था गुंडागर्दी वही राजधानी पुलिस ने लगवाए माफी मांगते हुए फेरे , सिखाया क़ानून पालन का सबक
रायपुर 13 फ़रवरी 2022। राजधानी पुलिस का ऑपरेशन "रहोगे कायदे में तो रहोगे फ़ायदे में" जारी है। राजधानी पुलिस ने गैंग बनाकर छूरेबाजी कर ईलाके में दहशत मचाने वाले शातिर बदमाश को उसी इलाक़े में माफ़ी मँगवाते हुए फेरे लगवाए।
पंडरी थाना से मिली जानकारी अनुसार तरुण नगर निवासी दिलकश अली ने पटाखा चलाने को लेकर हुए विवाद पर निखिल साहू से मारपीट की। जिसपरदिलकश के खिलाफ थाने में शिकायत की गई थी,शिकायत से नाराज दिलकश अली देर रात अपने साथियों शाहिद अली, साईमन सिंह, आशीष बघेल, अविनाश सोनी और एक नाबालिक के साथ निखिल साहू पर चाकू से प्राणघातक हमला किया। बीच बचाव करने आये लखन साहू, भरत साहू, देवेंद्र साहू, पुनीत साहू और लकी साहू पर भी दिलकश और उसके साथियों ने चाकू और डंडे से वार किया जिसके बाद उन्हें गम्भीर चोटें लगी। हमले के बाद दिलकश और उसके साथी घटनास्थल से फरार हो गए। आरोपियों के विरुद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 41/22 धारा 147, 148, 149, 294, 307 भादवि. 25,27 आर्म्स एक्ट के अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पंडरी पुलिस ने घटना के आरोपी दिलकश अली, साईमन सिंह, आशीष बघेल, अविनाश सोनी, शाहिद अली और 1 नाबालिक को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 2 चाकू और डंडा जब्त किया है। कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने कहा "कायदे से रहना चाहिए.. नहीं आता तो पुलिस उस क़ायदे को सीखाने के लिए पूरी मुस्तैदी से तैयार है.. कोई भी हो.. क़ानून के रसूख़ को चुनौती देगा तो आफ़त उसके लिए होगी"