वीडियो: कहां हैं कुमार सानू...IAS अवनीश ने पूछा- कहां हैं कुमार सानू तो पूर्व DG बोले- इन्हें सही जगह पहुंचाओ दोस्तों...

Update: 2022-06-07 05:07 GMT
वीडियो: कहां हैं कुमार सानू...IAS अवनीश ने पूछा- कहां हैं कुमार सानू तो पूर्व DG बोले- इन्हें सही जगह पहुंचाओ दोस्तों...
  • whatsapp icon

रायपुर, 07 जून 2022। भारतीय सिनेमा में एक ऐसा दौर था, जब किसी फिल्म में कुमार सानू का कोई गाना न हो। उस समय कई फिल्में गानों की वजह से सुपर डुपर हिट हुई थीं। लेकिन हम आज कुमार सानू के बारे में क्यों बात कर रहे हैं.

दरअसल, आईएएस अवनीश शरण ने ट्विटर पर पोस्ट कर पूछा है कि कुमार सानू कहां हैं? छत्तीसगढ़ के पूर्व आईपीएस आरके विज ने री-ट्वीट करते हुए लिखा है कि इन्हें सही जगह पहुंचाओ दोस्तों... आप कहेंगे कि क्या कुमार सानू कहीं खो गए हैं? आईएएस अवनीश ने जो पोस्ट की है, उसमें एक व्यक्ति गाना गा रहा है। जब आप सुनेंगे तो चौंक जाएंगे कि यह तो सच में कुमार सानू की हुबहू आवाज है। फिर आपके मन में यह भी आ सकता है कि आवाज क्यों गूंज रही है। ऐसा सवाल आईपीएस सूरज सिंह परिहार ने भी किया है। फिर आप रिप्लाई में आगे बढ़ेंगे तो आपको वह वीडियो भी मिलेगा, जिसमें आवाज नहीं गूंज रही...तो आप भी सुनिए सासाराम बिहार के इस कुमार सानू को।

Tags:    

Similar News