वीडियो-नुपूर के बयान पर कई शहरों में हिंसा और आगजनी, रांची में कर्फ्यू, हावड़ा में पुलिस चौकी को आग के हवाले, कई पुलिस वाले जख्मी
नईदिल्ली 10 जून 2022। बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद देश के कई शहरों में हिंसा भड़क गया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई शहरों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर निकल आए। प्रयागराज में जहां जमकर तोड़फोड़ हुई वहीं, रांची में आगजनी की घटना के बाद प्रशासन ने कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया। उधर, हावड़ा में प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी करने के बाद पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया। हिंसा में कई पुलिस वाले घायल हुए हैं।
दिल्ली के जमा मजीद में शुक्रवार को नमाज के लिए आये लगभग 1500 लोग नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया गया।
#WATCH People in large numbers protest at Delhi's Jama Masjid over inflammatory remarks by suspended BJP leader Nupur Sharma & expelled leader Naveen Jindal, earlier today
— ANI (@ANI) June 10, 2022
No call for protest given by Masjid, says Shahi Imam of Jama Masjid. pic.twitter.com/Kysiz4SdxH
वहीं पश्चिम बंगाल के कुछ शहरों में भी ये प्रदर्शन देखने को मिला है।
#WATCH | West Bengal: A huge crowd gathers at Howrah in protest over the controversial remarks of suspended BJP leader Nupur Sharma & expelled BJP leader Naveen Kumar Jindal. pic.twitter.com/m8Bak7Q0nF
— ANI (@ANI) June 10, 2022
नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ पंजाब के लुधियाना में जामा मस्जिद के आह्वान के बाद पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शन हुए। इस दौरान पैगंबर का अपमान करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की गई। इसके अलावा हैदराबाद में मक्का मस्जिद के बाहर नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें पुलिस ने हस्तक्षेप करके प्रदर्शनकारियों को मौके से तितर-बितर किया। इलाके में पुलिस बल और सीआरपीएफ तैनात है।
झारखण्ड में भी प्रदर्शन..
#WATCH | Jharkhand: Protest over the controversial remarks by suspended BJP leader Nupur Sharma turned violent in Ranchi. Vehicles were torched and vandalised and stone-pelting occurred. Injuries reported. pic.twitter.com/Z5FIndjZzf
— ANI (@ANI) June 10, 2022
प्रयागराज में भी जुमे की नमाज के बाद नुपुर शर्मा के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की। इस क्रम में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया।
#WATCH | Uttar Pradesh: Protests over controversial remarks of suspended BJP leader Nupur Sharma & expelled BJP leader Naveen Kumar Jindal that erupted earlier today, turn violent in Prayagraj. pic.twitter.com/eQKk9yDS86
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 10, 2022
कानपुर में जहां शांति रही वहीं सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने घंटाघर तक विरोध जुलूस निकाला और फिर नारे लगाकर रोड पर जाम लगा दिया। सहारनपुर की जामा मस्जिद में हजारों की संख्या में नमाजियों ने नमाज पढ़ने के बाद मस्जिद के बाहर नारेबाजी की। साथ ही प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए पुलिस को हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ रहा है। यूपी के कानपुर धारा 144 लागू है। ऐसे में हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचे केरल के IUML सांसद मोहम्मद बशीर को कानपुर पुलिस ने वापस लौटा दिया है।
#WATCH Prayagraj ADG's vehicle damaged after a protest erupted in Atala area over controversial remarks of suspended BJP leader Nupur Sharma & expelled BJP leader Naveen Kumar Jindal, earlier today
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 10, 2022
The ADG was on ground to control the law&order situation as a protest erupted pic.twitter.com/lCCYrTyBOq
प्रदर्शन को लेकर जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि मस्जिद कमेटी की ओर से प्रदर्शन का कोई आह्वान नहीं किया गया था। कल जब लोग विरोध करने की योजना बना रहे थे तो हमने उनसे स्पष्ट रूप से कहा था कि जामा मस्जिद (समिति) से विरोध का कोई आह्वान नहीं है। हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं। मुझे लगता है कि ये ओवैसी के लोग हैं। हमने स्पष्ट कर दिया कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं, तो वे कर सकते हैं, लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे।
#WATCH | Telangana: Protests take place outside Mecca Masjid in Hyderabad against the controversial remarks by suspended BJP leader Nupur Sharma. Later, with the intervention of the Police, protesters were dispersed from the spot. Police force & CRPF deployed in the area now. pic.twitter.com/3bbY7OJ5PP
— ANI (@ANI) June 10, 2022