वीडियो-सेक्स रैकेट का खुलासा: मकान में चल रहा था देहव्यापार, पुलिस पहुंची तो चार महिला सहित एक युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए....

बिलासपुर 6 मई 2022। बिलासपुर में एक बड़े सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में चार महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दरसअल सरकंडा पुलिस को सूचना मिली थी कि बंगाली पारा के एक मकान में युवतियां बुलाकर उनसे देहव्यापार कराया जा रहा है। इस सूचना के बाद बिलासपुर पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए मकान से चार महिलाएं और एक पुरुष को पकड़ा गया। साथ ही आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है।
गिरफ्तार युवक का नाम दुर्गा प्रसाद 40 वर्ष निवासी टिकरापारा है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है।