VIDEO: स्कूली बच्ची ने क्लास टीचर को सिखाया देसी डांस, स्टुडेंट के साथ भी लगाए ठुमके... देखें

Update: 2022-04-30 02:30 GMT

नईदिल्ली 30 अप्रैल 2022 I  सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो सामने आते हैं, इनमें कई रोचक तो कई दिल-जीत लेने वाले वीडियो होते हैं. फिलहाल हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स को जितनी हैरत हो रही है, उतनी खुशी भी चेहरे पर साफ झलक रही है. वीडियो में एक टीचर को क्लासरूम के अंदर क्लास के दौरान एक बच्ची के साथ डांस करते देखा जा रहा है.

टीचर ने ट्वीट किया, 'छात्र शिक्षक बनना पसंद करते हैं. उन्हें अपनी भूमिका बदलना पसंद है. मैम आप भी करो, मैं सिखाऊंगी. अंग्रेजी की क्लास खत्म होने के बाद हरियाणवी गाने पर थिरके. हमारे स्कूल के दिन के अंत की एक झलक.' इस ट्वीट के साथ उन्होंने दो हैशटैग #MyStudentsMyPride #DelhiGovtSchool का भी यूज किया. वीडियो में अंग्रेजी टीचर अपने एक छात्र के साथ क्लास में एक हरियाणवी गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि अन्य छात्र उन्हें अपनी तालियों की गड़गड़ाहट से खुश कर रहे हैं. जैसे ही छात्रा ठुमका स्टेप करती है, वह अपनी अंग्रेजी टीचर को अपने साथ डांस करने के लिए अनुरोध करती है. छात्रा कहती है कि वह टीचर की मदद करेगी. टीचर फिर वही ठुमका स्टेप कॉपी करने लगती हैं और छात्र के साथ डांस करती हैं. जैसे ही वे अपना डांस परफॉर्मेंस समाप्त करते हैं, क्लास की अन्य लड़कियां उनके लिए ताली बजाती हैं. वीडियो को 59k व्यूज और 2,800 लाइक्स मिल चुके हैं.

Tags:    

Similar News