वीडियो राहुल के गांव में गजब घटना: खेत से निकल रहा था पानी का फव्वारा, मिट्टी हटाई तो गैस निकलने लगी; एक्सपर्ट बोले...
राहुल साहू को बचाने के लिए देश के सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन की वजह से जांजगीर चांपा जिले का पिहरिद गांव पूरे देश में चर्चा में था।
रायपुर। बोरवेल में फंसे राहुल साहू के गांव पिहरिद में अब एक अजीबोगरीब घटना ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। एक किसान के खेत से पहले पानी का फव्वारा निकलने लगा, फिर जब किसान ने मिट्टी हटाई तो गैस निकलने लगी। लोगों को जब यह पता चला तो भीड़ जुट गई। आसपास के गांव के लोग भी जमा हो गए। प्रशासन को खबर मिलने के बाद पूरे एरिया को कवर कर लिया गया है और लोगों की भीड़ वहां से हटा दी गई है।
एसडीएम रैना जमील के मुताबिक कोई जहरीली गैस न हो, इसलिए माइनिंग विभाग के अधिकारियों को भेजा गया है। साथ ही, तहसीलदार को भेजकर बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद पता चलेगा कि किस तरह की गैस है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक किसान लक्ष्मीनारायण जाटवर मंगलवार को सुबह जब खेत पहुंचे, तब एक जगह से फव्वारे की तरह पानी निकल रहा था। इस वजह से खेत में पानी भर गया था। जब किसान ने वहां से मिट्टी हटाई तो गैस निकलने लगी। यह सुनना था कि थोड़ी ही देर में भीड़ जमा हो गई। प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर लोगों को वहां से हटा दिया है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक...
NPG.News ने रविशंकर यूनिवर्सिटी के जियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. निनाद बोधनकर से बात की। उन्होंने बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है। बारिश का पानी जब किसी छिद्र के जरिए नीचे पहुंचा तो वहां मौजूद हवा बाहर निकलने लगी। एक और स्थिति बनती है, जिसे जियोलॉजी में आर्टिशियन कंडीशन कहा जाता है। इसके मुताबिक ग्राउंड वाटर प्रेशर के साथ बाहर आता है।