VIDEO: भीग रहे शख्स को मिली JCB मशीन से मदद, JCB बनी छतरी...IAS अवनीश शरण और IPS ऑफिसर दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर किया शेयर
रायपुर 4 मार्च 2022। सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेसी से वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स बारिश में भीग रहा होता है और फिर पास खड़ी जेसीबी उसको अपना आसरा देती है। सोशल मीडिया पर बारिश के दौरान शख्स की अजीब तरीके से मदद करने का वीडियो जमकर वायरल हो गया है। लोगों ने जब भारी बारिश के बीच जेसीबी को छाते का काम करते हुए देखा तो वो भी सोचने को मजबूर हो गए। इस वीडियो को IAS अधिकारी अवनीश शरण और IPS ऑफिसर दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है।
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि कि जब भी संभव हो मदद करें, यह हमेशा संभव है।
Be kind whenever possible. It is always possible.#Wednesdayvibe pic.twitter.com/8Xl3rO1jK3
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) June 23, 2021
IPS ऑफिसर दीपांशु काबरा ने लिखा, 'इरादा हो तो हर कोई किसी की मदद करने के लिए कुछ ना कुछ कर सकता है.' 8 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 11,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने इसे पसंद किया है.
इरादा हो तो हर कोई किसी की मदद करने के लिए कुछ ना कुछ कर सकता है...#HelpChain #KindnessMatters #humanitywithheart pic.twitter.com/G9TmzomMDF
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 28, 2022