VIDEO-छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस की बार में पिटाई: सहेली के साथ बार गई थी बार, डांस के दौरान पांव टकराने से दूसरी युवती ने नाखूनों से खरोंच कर पीटा...
बिलासपुर। सहेली के साथ बार गई छतीसगढ़ी फ़िल्म अभिनेत्री के साथ मारपीट हो गई। डांस फ्लोर पर डांस के दौरान एक दूसरी युवती के पैर से उनका पैर दब गया। मना करने पर युवती ने छतीसगढ़ी अभिनेत्री के चेहरे को नाखून से खुरच कर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस जुर्म दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई निवासी 26 वर्षीय सान्या कम्बोज छतीसगढ़ी फ़िल्म अभिनेत्री है। वह भिलाई की रहने वाली है। 18 सितंबर को अभिनेत्री बिलासपुर आयी हुई थी। इस दौरान वह अपनी सहेली हुरेन खान एवं अन्य के साथ तारबाहर थाना क्षेत्र के श्रीकांत वर्मा मार्ग के पास स्थित ओमिगोस बार पार्टी मनाने गयी हुई थी। पार्टी के दौरान बार के डांस फ्लोर में रात सवा ग्यारह बजे जब अभिनेत्री व उनके साथी जब डांस कर रहे थे,तभी उनके पैर को किसी ने अपने पैर से दबा दिया। जब अभिनेत्री ने पलट के देखा तो एक लड़की खड़ी हुई थी। जिसे पैर हटाने के लिए कहने और दोबारा ऐसा नहीं करने की समझाइश देने पर वह लड़की भड़क गई। और अभिनेत्री के साथ गाली गलौच करते हुए उनके चेहरे पर अपने उंगलियों के नाखून से हमला कर दिया। जिससे उनके चेहरे पर चोट आई है। इस लिंक में देखें वीडियो
झगड़ा देख कर उनकी सहेली हुरेन व बार के कर्मचारियों ने बीच बचाव कर दोनो को बाहर निकाला। बाहर भी युवती छतीसगढ़ी अभिनेत्री से बहस करते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिख रही है। युवती के साथ उसके भी दोस्त थे जो विवाद के दौरान उसे अक्षिता मंथा के नाम से बुला रहे थे। विवाद के करीबन आधे घण्टे बाद अभिनेत्री सान्या कम्बोज रात पौने बारह बजे तारबाहर थाने पहुँची और घटना की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने उनका जिला अस्पताल में मुलाहिजा करवाया। मुलाहिजा के बाद अभिनेत्री वापस चली गई। और सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम व फेसबुक में उक्त युवती को तलाश किया। विवाद के दौरान उक्त युवती को उसके साथी अक्षिता के नाम से पुकार रहे थे। उक्त नाम से सर्च करने पर इंस्टाग्राम में अक्षिता मंथा नाम की युवती मिली। मारपीट इसी युवती द्वारा की गई थी। शिनाख्त होने पर कल अभिनेत्री थाना पहुँची और अक्षिता मंथा के नाम से मारपीट, जान से मारने की धमकी व गाली गलौच का एफआईआर दर्ज करवाया।