Video BJP विधायक की गाय भागी: विधानसभा के बाहर से रस्सी छुड़ाकर भागी गाय, विधायक ने क्या कहा...पढ़ें यहां
NPG ब्यूरो। राजस्थान में विधानसभा सत्र के दौरान सोमवार को अजब-गजब नजारा देखने को मिला। बीजेपी के विधायक सुरेश सिंह रावत गाय लेकर पहुंचे थे। वे मीडिया को बाइट दे रहे थे, तभी रस्सी छुड़ाकर गाय भागी। यह देखकर विधायक को कहना पड़ा, 'जब मैं गाय को लेकर विधानसभा आया और विधानसभा में गाय को ले जाने की कोशिश की, तो बहुत सारे पुलिसवाले आ गए और बहुत सारा ट्रैफिक आ गया। इसलिए गौमाता वहां से भाग गई, उसने सोचा हमारी यहां कोई सुनवाई होने वाली नहीं है। इसलिए राजस्थान विधानसभा में मैं मुद्दा उठाऊंगा। मैं गौमाता को राजस्थान विधानसभा लेकर आया और गौमाता मेरे साथ आई भी थी, लेकिन राजस्थान सरकार से गुस्सा होकर वह वापस चली गई।'
गाय लेकर विधानसभा पहुंचे थे बीजेपी विधायक सुरेश सिंह रावत, गाय को पता चल गया कि सिर्फ राजनीती है.... फिर जो हुआ वो आप खुद देखिए....#राजिस्थान pic.twitter.com/c1AaCfnGuZ
— Raman Tyagi (@RamanTyagiRT) September 19, 2022
लंपी वायरस के कारण हो रही गायों की मौत
दरअसल, राजस्थान में लंपी वायरस के प्रकोप से अब तक बड़ी संख्या में गायों की मौत हो चुकी है। इसके खिलाफ प्रदर्शन के लिए ही पुष्कर से भाजपा के विधायक सुरेश सिंह रावत गाय लेकर विधानसभा पहुंच गए थे। रावत ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राजस्थान सरकार गौमाता में लंपी बीमारी की रोकथाम और इलाज के लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं कर रही। हमने कई बार उपखण्ड अधिकारी और कलेक्टर को ज्ञापन दिए। यह मांग रखी कि गौमाता को बचाने के लिए सरकार कोई कार्रवाई करे, छिड़काव करे, दवाइयों की व्यवस्था करे। आज तक कांग्रेस सरकार ने गौमाता की सुध नहीं ली। मैं कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाता हूं कि कांग्रेस सरकार लाखों गायों की हत्यारी है। इसका पाप सरकार को जरूर लगेगा। गायों की मौतों के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है, जिसने गौ-सेस को भी खाने का काम किया है।