Video बारिश ने बंद किए रास्ते: भारी बारिश के बाद राजधानी से जुड़े कई रास्ते बंद... घंटों जाम में फंसे लोग

Update: 2022-08-10 11:43 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो दिन की झड़ी के बाद नदी नाले उफान पर हैं। यहां तक कि राजधानी से जुड़ने वाली कई सड़कों पर पानी होने के कारण आवाजाही बंद है। कई घंटे से लोग जाम में फंसे हैं। रायपुर से बिलासपुर के रास्ते पर धनेली के पास पानी होने के कारण दो घंटे से रास्ता जाम है। इसी तरह बलौदाबजार रोड पर सारागांव के आगे कोल्हान नाले का पानी सड़क पर होने के कारण आवाजाही प्रभावित हो रही है। इस रास्ते पर भी जाम की स्थिति है। सेजबहार रोड पर भी सड़क पर पानी होने के कारण आवागमन बाधित होने की खबरें आ रही है। वहीं, टाटीबंध रोड पर भी जाम के हालात हैं।

Tags:    

Similar News