VIDEO- 27 दिन बाद बाहर निकले आर्यन खान, शाहरुख खुद बेटे को लेकर आए; जेल के अधिकारी ने बताया कैसा रहा व्यवहार

Update: 2021-10-30 07:53 GMT

मुंबई 30 अक्टूबर 2021। क्रूज ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की 27 दिन बाद आखिरकार जेल से रिहाई हो गई है। वे सुबह 11 बजे आर्थर रोड जेल से बाहर आए। उन्हें लेने के लिए पिता शाहरुख खान खुद आर्थर रोड जेल पहुंचे थे। शाहरुख की रेंज रोवर गाड़ी जेल के गेट पर लगी थी और आर्यन जेल के गेट से निकलकर सीधे गाड़ी में बैठ गए। शाहरुख का काफिल लीलावती अस्पताल के रास्ते होते हुए करीब आधे घंटे में यानी 11.30 बजे मन्नत यानी उनके घर पहुंच गया। यहां गाजे-बाजे और आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया गया है। वहीं मन्नत बाहर फैंस की भीड़ जमा है, जिसे काबू में रखने के लिए पुलिस मुस्तैद है।

आर्यन के बारे में जेलर ने क्या कहा

जेल के अधिकारियों ने कहा जब आर्यन खान को इस बार में बताया गया तो वह खुश थे। एबीपी न्यूज के मुताबिक आर्थर रोड जेल के अधीक्षक नितिन वायचल ने कहा, 'अब तक आर्यन का व्यवहार जेल में अच्छा रहा है।' साथ ही उन्होंने बताया कि जेल के नियम किसी के लिए नहीं बदलेगा। आर्यन के लिए वही नियम थे।   

गिरफ्तारी के बाद पहली बार मिलेंगी गौरी

गौरी खान बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद पहली बार मिलेंगी। वहीं शाहरुख खान 21 अक्टूबर को आर्थर रोड जेल में बेटे से मिलने पहुंचे थे। शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ही आर्यन से संबंधित कागजी कार्यों को मैनेज कर रही थीं।

जूही चावला बनीं जमानती

अभिनेत्री जूही चावला ने उनकी एक लाख रुपये का बॉन्ड भरकर जमानत ली और वकीलों ने सारी औपचारिकताओं को पूरा किया। हाईकोर्ट से जमानत का आदेश जारी होने के बाद जूही चावला एनडीपीएस कोर्ट पहुंचीं और एक लाख रुपये का बॉन्ड जमा कराया। उनके साथ आर्यन खान के वकील भी थे।

Similar News