VIDEO-अंशकालीन सफाई कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री का आवास घेरा, वीडियो कॉल पर सिंहदेव ने कहा – सीएम को भेज दिया मांग पत्र...

Update: 2023-02-28 15:24 GMT

अंबिकापुर. नियमितीकरण के लिए भाजपा सरकार रहते हुए आंदोलन कर रहे अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मियों ने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के आवास का घेराव कर दिया. उनका कहना था कि 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले जब भाजपा की सरकार थी, तब भी वे आंदोलन कर रहे थे.

Full View

उस समय सिंहदेव ने उनके मंच पर आकर कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 10 दिन में उनकी मांग पूरी कर दी जाएगी. अब फिर चुनाव का समय आ चुका है, लेकिन एकसूत्रीय मांग पूरी नहीं हुई है. स्वास्थ्य मंत्री के आवास के बाहर डटे अंशकालीन सफाई कर्मियों को अधिकारियों ने काफी समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन वे शांत नहीं हुए. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी स्वास्थ्य मंत्री से बात नहीं होगी, वे उनके आवास के सामने से नहीं हटेंगे. स्वास्थ्य मंत्री तब रायपुर में थे. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉल पर कर्मियों से बात की. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने एक महीने पहले ही उनके मांग पत्र को आगे भेज चुके हैं. अब आगे सीएम को निर्णय लेना है. बता दें कि एक मार्च से विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होगी. इसमें नियमितीकरण समेत अन्य मामलों में ऐलान होने की उम्मीद की जा रही है.

Tags:    

Similar News