Video आरक्षण और पेसा के लिए आर्थिक नाकेबंदी: छत्तीसगढ़ में 32% आरक्षण और पेसा के तहत पंचायतों को अधिकार के लिए जगह जगह रास्ता रोका

Update: 2022-11-15 09:24 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है। आरक्षण के संबंध में हाईकोर्ट के फैसले के बाद भर्तियों पर रोक लगने से जहां युवा नाराज हैं, वहीं अब सर्व आदिवासी समाज भी सड़क पर उतर गया है। छत्तीसगढ़ में बस्तर और सरगुजा।संभाग में जगह जगह नाकेबंदी की गई है।

Full View

सर्व आदिवासी समाज की ओर से 15 नवंबर को आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान किया गया था। तय कार्यक्रम के अनुसार जगह जगह पर समाज के लोग जुटे हुए हैं। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में उपचुनाव के कारण आचार संहिता लागू होने के कारण सभी नारायणपुर, राजाराव का पठार सहित चारों ओर रास्ता रोककर समाज के लोग बैठे हैं। इस वजह से कई जगह लंबा जाम लग गया है।

Tags:    

Similar News