VIDEO: समुद्र में तैर रहे शख्स को शार्क ने निगल लिया जिंदा, दोस्त बनाता रहा लाइव वीडियो...खौफनाक नजारा देखें

Update: 2022-02-19 02:30 GMT

नईदिल्ली 19 फरवरी 2022 I  यह हादसा सिडनी के एक बीच पर हुआ, स्थानीय मीडिया ने बताया कि 1963 के बाद यह शार्क का पहला घातक हमला था वहीँ सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएं. वीडियो में एक शख्स समुद्र में तैरता दिखाई देता है. इस दौरान एक व्हाइट शार्क (White shark attack man) आती है और शख्स पर अचानक हमला कर देती है. इसके बाद शार्क उस शख्स को जिंदा निगल जाती है. इस दौरान उसका दोस्त कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड करता रह जाता है. वीडियो में आप इस खौफनाक मंजर को देख सकते हैं. देखा जा सकता है कि एक शख्स जोर-जोर से चीख रहा है और कह रहा है कि शार्क ने एक आदमी को जिंदा खा लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दिल दहला देने वाली घटना ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित लिटिल बे बीच की है. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों की रूह कांप गई है.

इसके अलावा वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक विशालकाय शार्क समुद्र में तैरते हुए इंसान पर हमला कर रही है. वह शार्क से पीछा छुड़ाने की लाख कोशिश करता है लेकिन असफल रहता है और अंतत: शार्क उसे पूरा निगल जाती है. जिस शक्स को शार्क ने खाया उसकी फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है. यह मंजर इतना खतरनाक था कि बीच पर खड़ा एक शख्स उल्टियां करने लगा. सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस पहुंच गईं, लेकिन तब तक सब कुछ समाप्त हो चुका था. इस घटना के एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया, 'मैंने एक चीख सुनी, एक शार्क एक व्यक्ति पर हमला कर रही थी और वह व्यक्ति किनारे से कुछ ही फीट अंदर था. एक बार वह शार्क चली गई और फिर दोबारा वापस आई और उस शख्स को खा गई.' स्थानीय मीडिया ने बताया कि 1963 के बाद सिडनी में यह पहला घातक शार्क हमला था. तैराकों को घटना के कुछ मिनटों बाद उस व्यक्ति के कुछ अवशेष बरामद हुए, जिसमें उसका तैरने वाला सूट भी शामिल था. इस उम्मीद में कि शायद वह इंसान जिंदा बचा हो हेलीकॉप्टर और नावों के सहारे एक रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया, लेकिन यह सब बेकार साबित हुआ

Tags:    

Similar News