शून्यकाल में हंगामा, अजय चंद्राकर बोले, विषय पर मंत्री नहीं, चर्चा में प्रतिवेदन नहीं
रायपुर,14 मार्च 2022। शून्यकाल में छत्तीसगढ़ विधानसभा में तब हंगामा हो गया जबकि विधायक अजय चंद्राकर ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए इस बात पर आपत्ति जताई कि बजट पर विभाग में चर्चा कार्यसूची में दर्ज है, लेकिन अब तक विभागों का प्रतिवेदन नहीं पहुँचा।अजय चंद्राकर ने सड़क के मुद्दे पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के अनुपस्थित होने का विषय भी उठाया।
इस पर मोहन मरकाम जो पीसीसी के अध्यक्ष भी हैं उनकी ओर से टिप्पणी आई, जिसमें उन्होंने कहा कि 'झूठ बोल रहे हैं'। मोहन मरकाम की इस टिप्पणी के तत्काल बाद विपक्ष ने तीखी आपत्ति की।
बृजमोहन अग्रवाल ने इस पर व्यवस्था का प्रश्न उठाया और आसंदी से व्यवस्था माँगी। विपक्ष की आपत्ति थी कि, कोई बात कोई निर्देश आसंदी देगी सीधे कोई सदस्य टिप्पणी नहीं कर सकता।
आसंदी से सभापति सत्यनारायण शर्मा ने अजय चंद्राकर की व्यवस्था के माँग पर कहा कि विषय अध्यक्ष के पास लंबित है। जहां तक बृजमोहन की आपत्ति है तो सदन में कोई सदस्य किसी अन्य सदस्य पर सीधी टिप्पणी ना करे।