क़ानून व्यवस्था पर विपक्ष का स्थगन अग्राह्य होने पर सदन में हंगामा, नारेबाजी, एएसआई की हत्या पर गृह मंत्री को घेरा
रायपुर,21 मार्च 2022। शून्य काल में विपक्ष ने क़ानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेर दिया। वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सदस्य शिवरतन शर्मा ने सदन में कहा
"महासमुंद में पुलिस वाले की हत्या हो जाती है, राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम के घर पर चोरी हो जाती है, नया रायपुर में ग्रामीणों को होली के दिन बेदख़ली की नोटिस दी जाती है, सूचना देने आने पर लाठीचार्ज होता है"
वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा "पुलिस हर वो काम कर रही है जो उसे नहीं करना है,बल्कि पुलिस वो कर रही है जो क़तई नहीं किया जाना है। अब लगने लगा है कि पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था दी जाए और नागरिकों को भगवान भरोसे छोड़ दिया जाए"
इस मसले को लेकर सदन में विपक्ष स्थगन को ग्राह्य करने की माँग करने लगा, तभी आसंदी ने क़ानून व्यवस्था को लेकर पेश इस स्थगन को अग्राह्य करने की सूचना दी। सदन में इसके बाद देर तक हंगामा होते रहा, जिसके बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई।