CM death threat : CM को जान से मारने धमकी : डायल 112 पर मैसेज - मैं जल्द ही सीएम को मार दूंगा, केस रजिस्टर...
CM को जान से मारने धमकी : डायल 112 पर मैसेज - मैं जल्द ही सीएम को मार दूंगा, केस रजिस्टर...
Chhattisgarh ACB-EOW Raid
CM death threat : NPG ब्यूरो. उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को किसी अनजान व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है. डायल 112 में मैसेज के जरिए किसी ने यह संदेश दिया कि वह सीएम योगी को जान से मार देगा. इसके बाद पुलिस ने केस रजिस्टर कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
बता दें कि लगातार माफिया के खिलाफ यूपी पुलिस और एसटीएफ द्वारा की जा रही कार्रवाई के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके बाद उनके खिलाफ इस संदेश से पुलिस अलर्ट हो गई है. इससे पहले सीएम योगी को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.