छत्तीसगढ़ में बेरोज़गारी दर 1.7 फ़ीसदी, CM भूपेश ने किया ट्वीट "मोदीजी देशहित में छत्तीसगढ़ मॉडल जरुर अपनाएँ"

Update: 2022-03-22 10:44 GMT

रायपुर 22 मार्च 2022। ग़ैर सरकारी संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन एकॉनॉमी के सर्वे के अनुसार छत्तीसगढ़ में बेरोज़गारी दर भारत की बेरोज़गारी दर से कम है। इस संस्था ने दावा किया है कि भारत में बेरोज़गारी दर 7.4 फ़ीसदी हैं लेकिन छत्तीसगढ़ की बेरोज़गारी दर केवल 1.7 प्रतिशत है।

मुख्यमंत्री बघेल ने इस सर्वे रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए इसे बेरोज़गारी के खिलाफ युद्ध में छत्तीसगढ़ मॉडल की सफलता निरुपित किया है। सीएम बघेल ने ट्वीट में लिखा है

"एक युद्ध बेरोजगारी के विरुद्ध,आप सबको बताना चाहूँगा कि CMIE के आँकड़ों के मुताबिक आज छत्तीसगढ़ में सिर्फ 1.7% बेरोजगारी दर है।जबकि देश की बेरोजगारी दर 7.4% है।मोदी जी से आग्रह है कि देश की बेरोजगारी कम करने के लिए देशहित में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का मॉडल जरूर अपनाएँ।"

Tags:    

Similar News