दो IPS भिड़े, दंगाइयों की पिटाई का वीडियो पूर्व डीजीपी ने किया शेयर,लिखा- मनोहर दृश्य...इस IPS से मिला ऐसा जवाब...

Update: 2022-06-13 07:15 GMT

नईदिल्ली 13 जून 2022। ट्विटर में एक वीडियो को लेकर दो आईपीएस अफसर आपस मे भीड़ गए गए है। दरसअल ये वीडियो कुछ युवकों के पिटाई का है। इस वीडियो में पुलिस वाले थाने के अंदर कुछ दंगाइयों की पिटाई कर रहे है। उत्तरप्रदेश के इस वीडियो को सबसे पहले सीनियर आईपीएस और केरल के पूर्व डीजीपी रहे डॉ एनसी अस्थाना ने शेयर करते हुए लिखा- अत्यंत मनोहारी दृश्य, सुंदर, अतीव सुंदर! हेकड़ी ऐसे ही निकालती है...

आईपीएस एनसी के ट्विट को रीट्वीट करते हुए उड़ीसा कैडर के IPS अरुण बोथरा ने लिखा कि...सर पूरे सम्मान के साथ कहना पड़ रहा है कि हिरासत में हिंसा कोई खुशी नहीं है। पुलिस थाने में हिरासत में लिए गए शख्स को पीटना बहादुरी नहीं है। यह एक अपराध है। गैर कानूनी आचरण का महिमामंडन न करें । अदालत के पास दंडित करने का अधिकार है, पुलिस के पास नहीं।

बता दें, आईपीएस डॉ एनसी अस्थाना 1986 बैच के केरल कैडर के अफसर है।

वहीं आईपीएस अरुण बोथरा 1996 बैच के उड़ीसा कैडर के अफसर है।

Tags:    

Similar News