Two IG Range Offices in Raipur: रायपुर में अब पुलिस के दो रेंज आईजी कार्यालय, जानिए कौन बैठेगा पुराने में, कौन नए में और क्‍यों पड़ी नए कार्यालय की जरुरत

Two IG Range Offices in Raipur राजधानी रायपुर में अब रेंज आईजी के दो कार्यालय हो गए हैं। रायपुर के नए आईजी रतनलाल डांगी ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है।

Update: 2023-07-29 14:09 GMT

Two IG Range Offices in Raipur रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब दो रेंज आईजी कार्यालय हो गया है। अभी तक एक ही रेंज आईजी का कार्यालय था। यह कार्यालय शंकर नगर में है। अब दूसरा कार्यालय सिविल लाइन में पुलिस कंट्रोल रुम के नए भवन में बना है। रायपुर रेंज (केवल रायपुर जिला) के नवनियुक्ति आईजी रतन डांगी ने आज नए कार्यालय में पदभारग्रहण किया।

क्‍यों बनाना पड़ा दो रेंज आईजी कार्यालय Two IG Range Offices in Raipur

प्रदेश की राजधानी होने की वजह से रायपुर अतिसंवेदनशील की श्रेणी में आता है। यहां लगातार वीआईपी और वीवीआईपी मूव्‍हमेंट होता रहता है। इस वजह से रायपुर के लिए अलग आईजी की पदस्‍थापना लंबे समय से की जा रही है। यह प्रयोग पहली बार डीएम अवस्‍थी के खुफिया विभाग के चीफ रहते हुआ था। तत्‍कालीन सरकार ने अवस्‍थी को रायपुर रेंज का आईजी बनाया था। वहीं, रायपुर रेंज में शामिल बाकी जिलों को दुर्ग के साथ जोड़ दिया गया था, लेकिन यह प्रयोग लंबे समय तक नहीं चल पाया, क्‍योंकि दुर्ग रेंज का दायरा बहुत ज्‍यादा हो जा रहा था। ऐसे में रायपुर रेंज में दो आईजी की पदस्‍थापना का फैसला हुआ। एक आईजी केवल रायपुर के लिए और दूसरे रेंज में शामिल बाकी जिलों के लिए।

Two IG Range Offices in Raipur: डांगी से पहले अजय यादव खुफिया विभाग के चीफ के साथ ही रायपुर रेंज (केवल रायपुर) की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे। बाकी जिला आईजी आरिफ शेख के पास है। आरिफ शेख शंकर नगर स्थित पुराने आईजी कार्यालय में बैठते हैं। वहीं, यादव रेंज के साथ ही खुफिया विभाग के भी आईजी हैं और इसका कार्यालय पुराने पीएचक्‍यू में है। यादव वहीं बैठते हैं। इसी वजह से अभी तक आईजी के लिए दूसरे कार्यालय की जरुरत नहीं पड़ रही थी। वहीं, डांगी चंदखुरी स्थित पुलिस अकादमी के निदेशक है और उसका कार्यालय चंदखुरी में है। अब वे अकादमी के साथ ही रायपुर रेंज भी संभालेगें इस वजह से नया आईजी कार्यालय बनाना पड़ा है।

Full View

Tags:    

Similar News