31 साल छोटी लड़की से शादी करने पर ट्रोल हुए सांसद, अब यूजर को दे डाली धमकी, बोले- जेल भिजवा...
नईदिल्ली 13 फरवरी 2022. पाकिस्तान के सांसद आमिर लियाकत हुसैन ने फिर से शादी कर ली है. करीब 49 साल के सासंद आमिर लियाकत हुसैन ने बहुत ही कम उम्र की लड़की सईदा दानिया शाह से शादी रचा ली है. आमिर लियाकत हुसैन पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के सांसद है. वो मशहूर टेलीविजन होस्ट भी हैं. पीटीआई के सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन की ये तीसरी शादी है. सईदा दानिया शाह और आमिर लियाकत हुसैन दोनों बुधवार को शादी के बंधन में बंध गए.
इसी बीच सईदा को लेकर कुछ यूजर्स ने ऐसे कमेंट कर दिए, जिससे आमिर लियाकत नाराज हो गए. उन्होंने ट्रोल करने वालों को जेल भिजवाने की धमकी तक दे डाली.
पाकिस्तानी सांसद Aamir Liaquat ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'भगवान का शुक्र है कि मैं तुम्हारी हरकतों को सहता हूं और हंसी के साथ सहता हूं, अन्यथा संविधान के प्रावधानों से लेकर साइबर अपराध की धाराओं तक, तुम लोग सलाखों के पीछे होते. कुछ लोग मर्यादाओं से परे जा रहे हैं. मैं कोई व्यभिचारी नहीं हूं, शादी-शुदा हूं. जो कुछ भी आप कह रहे हैं वो बस बकवास है. सुनिश्चित करें कि आप एक लड़की के सम्मान का ख्याल रख सके.'
आमिर लियाकत ने आगे कहा- 'महिला अधिकार संगठन भी यहां आगे नहीं आएंगे क्योंकि यह लड़की एक 'खास महिला' नहीं है, जिसके पास "मेरा जिस्म मेरी मर्जी" का प्रमाण पत्र है.
पाकिस्तानी सांसद ने अपने ऊपर बनाए कुछ मीम खुद ही शेयर किए थे. यूजर्स की प्रतिक्रियाओं के बीच उनके द्वारा शेयर किए गए मीम पर भी लोगों ने रिएक्ट किया.