Trendy Hairstyle For Girls: इन हेयर स्टाइल से अपने चेहरे पर लगाएं चार-चांद, लोग देखते ही कह जाए- क्या लग रही हैं आप
रायपुर। Trendy Hairstyle For Girls: सावन के साथ त्योहारों का मौसम ( festival season )शुरु होने वाला है। इस मौसम में उत्साह चरम पर होता है। खासकर लड़कियों वो अपने कपड़ों की शॉपिंग (Shopping) को लेकर उत्साहित होती है। व्रत त्योहार आते ही लड़कियां अपने मेकअप से लेकर ड्रेस तक पूरा केयर करती है। इसके साथ ही सबसे अलग दिखने के लिए अलग अलग हेयर स्टाइल से अपना लुक भी देखती है। ताकि पिछले सीजन से कुछ भी मैच न कर जायें। लड़कियों के लिए लुक और जिस बात को लेकर सबसे बड़ी परेशानी होती है। वो हैहेयरस्टाइल (Hairstyle) जी हां हर महिला और लड़की त्योहार हो या कोई भी ओकेजन वो हेयर स्टाइल को लेकर परेशान रहती है।
अगर इस बार फेस्टिवल सीजन ( festival Season) में आप भी अपने बालों को एक नया लुक देना चाहती हैं, तो ऐसे में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले हेयर स्टाइल के बारे में जानते हैं। आप अपने रोजाना के हेयर कट से पक चुकी है तो ऐसे में बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करके उन्हें एक नया लुक दे सकती हैं।
लेयर्ड लुक
अगर आपको बालों को खुला रखना पसंद है, तो ऐसे में लेयर्ड लुक आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसमें आपके बालों को लेयर्स में काटा जाता है। इस हेयरस्टाइल को आप पार्टी, शादी के अलावा रेगुलर दिनों में भी यू कर सकती हैं।
मेसी बन
अगर बारिश और गर्मी में अपने बालों को सेफ रखते हुए खुबसूरत दिखन है तो इन दिनों महिलाओं के बीच लो मेसी बन हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में है। अधिकतर महिलाएं साड़ी के साथ लो मेसी बन हेयरस्टाइल को कैरी करना पसंद करती हैं। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए बालों को सबसे पहले कर्ल करें इसके बाद लो बन बनाएं। बन बनाने के बाद इसे हल्का लूज करें। इसके बाद इस बन में आप गुलाब का फूल या फिर गजरा लगा सकती हैं।
कर्ल पिनड स्टाइल
आपके बाल मध्यम आकार के हैं और आप उसे बाउंसी बनाने के साथ एक नया और ट्रेंडी लुक देना चाहती हैं, तो ऐसे में हाफ अप एंड हाफ डाउन हेयरस्टाइल बनाए। इस हेयरस्टाइल को आमतौर पर शादी और त्योहारों पर बनाया जाता है । इसमें आपके सामने के बालों को एक पफ बनाकर पिन्स की मदद से सेट किया जाता है जबकि बाकी के बालों में कर्ल बनाकर साइड में पिनअप किया जाता है।
स्ट्रेट हेयर
स्ट्रेट हेयर एक ऐसा हेयरस्टाइल है जो कभी भी फैशन आउट नहीं होता है। स्ट्रेट हेयर को आप ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ जींस टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं। आप इसे रखकर पर अलग दिख सकती है।
ब्रेडेड हाई बन हेयर स्टाइल
इसमें बालों को अच्छी तरह कंघी करके हाई पोनीटेल बनाएं। पोनीटेल से बाल का एक सेक्शन लेकर चोटी गूंथ लें। बचे हुए बाल का जूड़ा बनाएं। चोटी को जूड़े पर लपेटकर पिनअप कर लें।इस बार सावन में हरियाली तीज पर इसे ट्राई करके देखें।
फिशटेल ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल
इसमें दोनों कान के पास से बालों का छोटा-छोटा सेक्शन लेकर ट्रांसपरेंट रबरबैंड से बांधें। अब उसके नीचे से ही बालों का एक सेक्शन और लें और पहले सेक्शन के अंदर से ले जाते हुए दोबारा रबरबैंड लगाएं। तीसरा-चौथा सेक्शन भी इसी तरह लेते हुए रबरबैंड लगाती जाएं । इसी तरह छोटे-छोटे सेक्शन लेते हुए बनाती जाएं. ख़ूबसूरत-सी डिज़ाइन बन जाएगी। बालों को थोड़ा लूज़ कर लें। रबरबैंड को छिपाने के लिए छोटे-छोटे डायमंड हेयर एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल करें।
साइड पोनीटेल हेयर स्टाइल
इसमें आगे से पीछे की तरफ़ मांग निकालते हुए बालों को दो भाग में डिवाइड करें। एक तरफ़ के बालों से लो पोनीटेल बना लें। दूसरी तरफ़ के बालों को तीन सेक्शन में डिवाइड करें। हर सेक्शन को ट्विस्ट करते हुए पोनीटेल के साथ अटैच करती जाएं।
क्रिस क्रॉस हेयर स्टाइल
इसमे टॉप सेंटर से बालों का एक सेक्शन लेकर रबरबैंड से सिक्योर करके पोनीटेल बना लें।
अब बाईं तरफ़ से बाल का सेक्शन लेकर अच्छी तरह कंघी करके पोनी के दाईं ओर पिनअप कर लें। अब दाईं ओर से बाल का सेक्शन लेकर बाईं ओर पिनअप करें। इसी तरह दोनों तरफ़ से बाल का सेक्शन लेकर पिनअप करती जाएं। बाकी के बाल खुले ही छोड़ दें।
इस सावन इन हेयरस्टाइल को एक बार ट्राई करें, यकीन मानें आपका चेहरा तो खिल उठेगा, भोले बाबा भी प्रसन्न होंगे और किसी खास की नजर में भी चढ जाएंगी।