कल सहायक शिक्षकों द्वारा स्वच्छता सत्याग्रह, 25-25 की संख्या में सहायक शिक्षकों द्वारा किया जाएगा प्रदर्शन
रायपुर 16 दिसम्बर 2021। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा द्वारा बताया गया कि हम विगत 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन में बूढ़ा तालाब में बैठे हैं और हमारी 1 सूत्री मांग वेतन विसंगति दूर करनी है जिसमें हमने आज हमारे बहुत से साथियों द्वारा भूख हड़ताल किया गया और इसी तारतम्य में कल रायपुर शहर के कुछ चौराहों में स्वच्छता अभियान सत्याग्रह विरोध प्रदर्शन 25-25 की संख्या में सहायक शिक्षकों द्वारा किया जाएगा हमारी एक सूत्री मांग वेतन विसंगति दूर करने के लिए सहायक शिक्षकों की टोलियां बनाकर कुछ चौक चौराहों में झाड़ू लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जब तक वेतन विसंगति हमारी 1 सूत्री मांग पूरी नहीं हो जाती हम अनवरत आंदोलन में डटे रहेंगे और हमारी वेतन विसंगति दूर करा कर रहेंगे।
आज से समस्त हजारों सहायक शिक्षक बूढ़ा तालाब धरना स्थल में वही खाना खाएंगे वही सोएंगे और वहीं पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। समस्त प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि अब आंदोलन जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती उग्र किया जाएगा और इस प्रकार की गतिविधियां प्रतिदिन किया जाएगा। और इस आंदोलन में समस्त 109000 सहायक शिक्षक साथियों को बूढ़ा तालाब में इन गतिविधियों में जोड़ा जाएगा और वह सभी गतिविधियां किया जाएगा जिससे शासन को हमारी एक सूत्री मांग वेतन विसंगति दूर करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा हमारी मांग पूरी करनी पड़ेगी। उपरोक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू टंडन द्वारा जारी प्रेस नोट में दी गई है।