विधानसभा में आज: कवर्धा धार्मिक हिंसा को लेकर विपक्ष करेगा हंगामा, 2 ध्यानाकर्षण के साथ ये भी कार्यसूची में...

Update: 2021-12-14 03:49 GMT
विधानसभा में आज: कवर्धा धार्मिक हिंसा को लेकर विपक्ष करेगा हंगामा, 2 ध्यानाकर्षण के साथ ये भी कार्यसूची में...
  • whatsapp icon

रायपुर, 14 दिसंबर 2021। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरा दिन आज हंगामा के भेंट चढ़ सकता है। मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी आज कवर्धा में हुई धार्मिक हिंसा को लेकर सदन में तीखे तेवर दिखा सकती है।





सूत्रों का दावा है, प्रश्नकाल चलने देना है या नहीं, इस पर भी भाजपा एक राय बनाने की कोशिश कर रही है।

वैसे, कार्यसूची के अनुसार प्रश्नकाल के बाद अजय चंद्राकर और अमितेश शुक्ल के दो ध्यानाकर्षण है। इसके अलावा कल की कार्यवाही इस प्रकार होगी-

Tags:    

Similar News