एक ही दिन तीन भर्ती परीक्षाएंः 12 दिसंबर को एक ही दिन पीएससी और व्यापम ले रहा तीन परीक्षाएं, अभ्यर्थी परेशान

Update: 2021-11-09 07:35 GMT

रायपुर, 9 नवंबर 2021। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग और व्यावसायिक प्रवेश परीक्षा मंडल एक ही दिन तीन परीक्षाएं आयोजित कर रहा है। इसको लेकर जिन उम्मीदवारों ने तीनों में आवेदन किए हैं, उनकी स्थिति विकट हो गई है....वे किसको छोड़ें, किसमें बैठे।

त्यौहारी सीजन बितने के बाद व्यापम व पीएससी का भर्ती परीक्षाए आयोजित करने का सीजन शुरू हो गया है। जिसमें स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस से लेकर मंडी निरीक्षक, वन सेवा व संपरिक्षक भर्ती होने वाली हैं। 12 दिसम्बर को सहायक संपरिक्षक,सहायक वन क्षेत्रपाल व सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी तीनो ही परीक्षाओं का एक ही दिन तय किया गया हैं, जिससे परीक्षार्थी पशोपेश में है।

हालांकि सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी का फार्म भरने के लिये सिर्फ लॉ ग्रेजुएट छात्र ही पात्र होते हैं, पर जो लॉ के छात्र कंपीटिशन की तैयारी करते हैं वो अमूमन अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी शामिल होते हैं। लिहाजा एक ही परीक्षा तिथि होने के चलते उनके लिये अन्य परीक्षाओं में शामिल होना सम्भव नही होगा।

इसके अलावा नवंबर और दिसंबर में आयोजित होेने वाली कुछ परीक्षाएं इस प्रकार हैं-

26 नवंबर--- स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस-83पोस्ट

28 नवंबर---मंडी निरीक्षक/उपनिरीक्षक-178

05 दिसम्बर--छत्तीसगढ़ वन संयुक्त भर्ती-178

12 दिसंबर- सहायक संपरीक्षा/ज्येष्ठ -65पोस्ट

सहायक वन छेत्रपाल -- 37पोस्ट

जिला लोक अभियोजन-- 68 पोस्ट

असिस्टेंट सर्जन विशेषज्ञ-100$पोस्ट

19 दिसम्बर-- संयुक्त भर्ती डेटा एंट्री ऑपरेटर

बस्तर कनिष्ठ कर्मचारी चयन आयोग

26 दिसम्बर--- संयुक्त भर्ती

Tags:    

Similar News