तीन संयुक्त संचालक और दो लेखाधिकारी नए प्रभार के लिए एकतरफ़ा भारमुक्त..जारी हुआ आदेश
रायपुर,5 अप्रैल 2022। वित्त विभाग ने एक साथ पाँच आदेश निकाल कर तीन संयुक्त संचालक और दो लेखाधिकारी को एक तरफ़ा भारमुक्त कर दिया है। इन सभी के स्थानांतरण का आदेश दो फ़रवरी को जारी हुआ था लेकिन उस पर क्रियान्वयन नहीं हुआ था।
आदेश के अनुसार संयुक्त संचालक चंद्रप्रभा सोनवानी,लेखाधिकारी विजय कोशले,संयुक्त संचालक मीनाक्षी शुक्ला गौतम,लेखाधिकारी पद्माकर सिंह परिहार और लेखाधिकारी निखिल अग्रवाल को एक तरफ़ा भारमुक्त कर दिया गया है।
देखिए आदेश -