रिटायर्ड ASP के बैंक लॉकर में था 50 लाख का सोना, आरोपियों ने बिना लॉकर तोड़े आभूषण किया पार, एफआईआर दर्ज...

Update: 2021-12-14 18:58 GMT

रायपुर 15 अप्रैल 2021। राजधानी में रिटायर्ड पुलिस अफसर के सोने से भरे बैंक लॉकर को आरोपियों ने साफ कर दिया है। चोरी की इस घटना के बाद रिटायर्ड ASP ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक घटना, आजाद नगर थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक आश्रम शाखा की है। पीड़ित ASP की शिकायत के मुताबिक, उनका और उनकी पत्नी के नाम से सेंट्रल बैंक में 2005 से संयुक्त बचत खाता है। साथ ही 2019 में उनके द्वारा एक लॉकर नंबर 238 रेंट पर लिया गया था। 2020 में घर मे रखी सारी ज्वेलरी इसी लॉकर में रख दी गई थी। इसके बाद 13 दिसम्बर को उनकी पत्नी और पुत्र बैंक जाकर अपने लॉकर को खोलकर देखें तो उसमें रखी 50 लाख की सोने की ज्वेलरी गायब थी।

चोरी हुए ज्वेलरी करीब एक किलों, जिसकी कीमत 50 लाख से ऊपर बताई जा रही है। इतनी बड़ी तादाद में ज्वेलरी की चोरी की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आजाद नगर थाने में FIR दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 380 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News