पूर्व गृहमंत्री के यहां चोरी: बेहद सुरक्षित वीआईपी कालोनी में रहने वाले पूर्व गृहमंत्री के घर चोरों ने किया हाथ साफ

Update: 2022-07-13 06:59 GMT

रायपुर।  राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले वीआईपी विधायक कालोनी में चोरी हो गई। चोरो ने पूर्व गृहमंत्री व वर्तमान रामपुर विधानसभा के विधायक ननकीराम कंवर के सरकारी विधायक निवास पर ही हाथ साफ कर दिया। तेलीबांधा थाने में इसकी एफआईआर करवाई गई है

मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर विधायक ननकीराम कंवर को तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित विधायक कालोनी में मकान नम्बर hdd-45 अलॉट हुआ है। विधानसभा के सत्र समाप्त होने के बाद 26 मार्च 2022 को ननकीराम कंवर अपने परिवार के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र रामपुर कोरबा चले गए थे। जब वे 5 जुलाई को वापस आये तो देखा कि किचन के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ है। हाल में जाकर देखने पर पता चला कि सैमसंग कम्पनी का 80 हजार रुपये कीमती टीवी ग़ायब था। उक्त टीवी को अज्ञात चोर 26 मार्च से 5 जुलाई के बीच पीछे किचन का दरवाजा तोड़ कर चुरा ले गया था।

विधायक के रायपुर आने पर उनके निवास में टाटीबंध उद्या सोसायटी सेक्टर 3 में रहने वाले दवा व्यवसायी सुनील अग्रवाल पहुँचे हुए थे। उन्हें विधायक ने कहा कि मैं जरूरी काम से बाहर निकल रहा हु आप जाकर रिपोर्ट दर्ज करवा दीजिये। सुनील अग्रवाल ने बताया कि मुझे भी आवश्यक कार्य से अनूपपुर जाना था इसलिए मैं उस दिन निकल गया। फिर वापस आकर तेलीबांधा थाने में कल 12 जुलाई को अपराध दर्ज करवाया है। पुलिस धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News