रफ्तार ट्रेन में युवक का दिल दहला देने वाला स्टंट...देख कर आपकी भी थमी रह जायेगी सांसे...देखें VIDEO

Update: 2022-01-01 02:30 GMT

नईदिल्ली 1 जनवरी 2022 I  तेज रफ्तार से दौड़ती ट्रेनों पर खतरनाक स्टंट करने के कई वीडियो सामने आए हैं. ऐसे स्टंट (Dangerous Stunts) करते हुए कई बार लोग घायल हो जाते हैं, तो कई मामलों में अपनी जान भी गंवा देते हैं. ऐसी ही एक घटना को एक पुराने वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है, जो हाल ही में फिर से वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ट्रेन के दरवाजे पर लगे हैंडल को पकड़कर लटका हुआ है. वह चलती ट्रेन में खतरनाक और जानलेवा स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है. युवक ऐसे करतब दिखा रहा है मानो उसे मरने का कोई डर नहीं हो. चलती ट्रेन में स्टंट के दौरान वह अजीबोगरीब तरीके से छलांग लगाता है. ट्विटर पर अपलोड किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवक ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होकर बार-बार उछलकर रास्ते में आने वाले खंभे को छूता है. कभी चलती ट्रेन से छलांग लगाकर अंदर आ जाता है, तो कभी गेट के पास लटक जाता है

वीडियो छोटा ही है, लेकिन उसमें दिखाया गया कारनामा काफी बड़ा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग ट्रेन के गेट पर लटके हुए हैं. उन लोगों में से एक युवक पहले तो ट्रेन से लटकता है. फिर एक-एक करके बिजली के खंभों को छूता है. हर खंभे को छू कर वह सही समय पर ट्रेन पर वापस आ जाता है. ट्रेन आगे बढ़ते हुए रफ्तार पकड़ती है. युवक भी अपने स्टंट की रफ्तार बढ़ा देता है. वीडियो में वह चलती ट्रेन के पास बनी दीवार पर दौड़ता हुआ भी नजर आता है. युवक ट्रेन के गेट पर खड़े होकर पटरियों की उंचाई तक नीचे लटक जाता है. इतने में ट्रेन स्टेशन तक पहुंच जाती है. वीडियो देखकर लगता है कि युवक ने यह पहली बार नहीं किया है. वह कई बार ऐसे स्टंट परफॉर्म कर चुका है. उसकी सही टाइमिंग इस बात का प्रमाण है. आप भी देखिए युवक के दिल दहला देने वाले स्टंट. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इंस्टाग्राम पर rajaiqbal_khan नाम के अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो को अभी तक 17 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं कमेंट सेक्शन में लोगों ने युवक पर जमकर टिप्पणियां की हैं. एक यूजर ने लिखा- 'रा.वन'. वही एक अन्य यूजर ने लिखा- 'जी.वन का पापा'.


Tags:    

Similar News