प्रश्नकाल में आज पीएम आवास का मामला गूंजेगा, शराब दुकानों में गबन, चोरी और बेरोजगारी की स्थिति पर हो सकता है हंगामा

Update: 2022-03-09 04:30 GMT

रायपुर 9 मार्च 2022। विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन आज पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव, उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा तथा उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल सवालों का जवाब देंगे। सबसे अधिक सवाल प्रधानमंत्री आवास और शराब दुकानों पर लगाए गए हैं। पहला सवाल भी पीएम आवास पर है। पीएम आवास में चूकि छत्तीसगढ़ पीछे हैं, लिहाजा इस पर कल सदन में हंगामा हो सकता है। वहीं, कई विधायकों ने सूबे के शराब दुकानों में गबन और चोरी पर प्रश्न पूछा है। चार विधायकों ने जानना चाहा है कि सरकार इन गड़बड़ियों पर क्या कार्रवाई कर रही है। उच्च शिक्षा मंत्री से कालेजों में प्राध्यापकों की स्थिति पर भी अनेक विधायकों ने सवाल किए हैं। प्रश्नकाल के बाद दोपहर साढ़े बारह बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट पेश करेंगे। इसके बाद कल सदन की कार्रवाई स्थगित हो जाएगी।

Tags:    

Similar News