ढोल की आवाज सुनकर 'बेकाबू' हो गए बुजुर्ग, तभी वहां पहुंचकर महिलाओं ने कर दिया ऐसा... देखें वीडियो
मुंबई 3 अप्रैल 2022 I आपने बुजुर्गों को बहुत कम ही डांस करते देखा होगा. अगर उनका कोई डांस वीडियो सामने आता है तो वह इंटरनेट पर छा जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. इस वीडियो में दो बुजुर्ग ढोल की आवाज पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर आपका भी मन डांस करने को मचलने लगेगा. दोनों बुजुर्ग शख्स जिस तरह का डांस करते हैं, वैसा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा.
Video from ratnesh19121998 pic.twitter.com/jbWlInZT52
— Ratnesh Kumar (@Ratnesh191298) April 1, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बुजुर्ग ढोल की आवाज सुनते ही धुआंधार डांस करने लगते हैं. मजे की बात यह है कि दोनों बुजुर्ग छड़ी के सहारे डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो महाराष्ट्र का बताया जा रहा है, जो किसी गांव का के फंक्शन का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव में किसी प्रोग्राम में कुछ लोग ढोल बजाना शुरू करते हैं. ढोल की आवाज सुनकर दो बुजुर्ग उस जगह पर पहुंच जाते हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि ढोल बजने वाली जगह पर पहुंचकर दोनों बुजुर्ग शख्स जमकर थिरकने लगते हैं और अपनी कमर मटकाते हैं. बुजुर्गों का यह डांस देख पूरा सोशल मीडिया उन दोनों का फैन हो गया है. दोनों बुजुर्गों की उम्र 70 साल से ज्यादा की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें अपने जवानी के दिन याद आ गए हैं
वीडियो में सबसे मजेदार चीज तब होती है जब बुजुर्ग डांस कर रहे होते हैं. इस बीच कुछ महिलाएं आकर न्यौछावर उतारती हैं. यह देखने में काफी दिलचस्प लग रहा है. ये महिलाएं एक तरह से छड़ी के सहारे नाच रहे दोनों बुजुर्गों का उत्साह बढ़ाती हैं. हालांकि दूसरी तरफ बुजुर्ग इन सब चीजों की परवाह किए बिना अपनी मस्ती में नाच रहे होते हैं. उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन आ रहा है और कौन जा रहा है. वीडियो को @Ratnesh191298 नामक ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया गया है.