लता दीदी के देहावसान से शोक में डूबा देश: देर शाम पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार.. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पुत्रवत भाव से प्रभुकूंज में
मुंबई,6 फ़रवरी 2022। स्वर कोकिला भारत रत्न लता दीदी के सुबह देहावसान के बाद पूरा भारत शोक में है। सोशल मीडिया हो या ग़ैर आभासीय पृष्ठ सभी पर लता दीदी ही मौजुद हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या फिर देश का कोई आम नागरिक सब भावुक हैं। कंठ कोकिला लता दीदी का गीत - "नाम गुम जाएगा.. मेरी आवाज़ ही पहचान है" के स्वर कई जगहों पर गुंज रहे हैं।
लता दीदी के पेडर रोड स्थित निवास प्रभुकुंज में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहुँचे और पुत्रवत भाव के साथ पूरी व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं। सीएम उद्धव के पुत्र आदित्य शिवाजी पार्क में मौजुद हैं जहां देर शाम लता दीदी को अंतिम विदाई दी जाएगी।
भारत रत्न लता मंगेशकर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी जाएगी। भारत सरकार ने उनके सम्मान में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।