1600 करोड़ का भारः हड़ताली शिक्षकों की मांग अगर सरकार ने मान ली तो खजाने पर आएगा बड़ा बोझ, वेतन के अलावा भत्ता के रूप में पैसे देने का रास्ता निकाल रही सरकार
रायपुर, 24 दिसंबर 2021। सहायक शिक्षकों की सरकार के साथ वार्ता आज दूसरी बार टूट गई। पता चला है, सरकार ग्रेड पे बढ़ाने की बजाए निश्चित एकमुश्त राशि देने के लिए तैयार हो गई है। मगर सहायक शिक्षक ग्रेड पे 2400 से बढ़ाकर 4200 करने की मांग से पीछे हटने तैयार नहीं हैं। VIDEO-IAS से दुर्व्यवहार मामले में महिला नेत्री का यू-टर्न, ज्वाइंट कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर समेत अधिकारियों, कर्मचारियों ने कार्रवाई करने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम
सरकार के सामने असमंजस यह है कि अगर सहायक शिक्षकों की मांगे पूरी की गई तो खजाने पर साल में 1600 करोड़ का खर्च बढ़ जाएगा।
वैसे, हड़ताल को नजदीक से देख और समझ रहे हैं, ऐसे जानकारों का कहना है कि सरकार की वर्तमान स्थिति में 4200 ग्रेड पे करना संभव ही नहीं, नामुमकिन है। एक तो सरकार के पास पैसा नहीं है। दूसरे, इससे कई और मुश्किलें सरकार के सामने खड़ी हो जाएंगी। सरकार ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहेगी। सिरदर्द बना आंदोलनः सहायक शिक्षकों की हड़ताल पर सरकार झुकने तैयार नहीं, शिक्षक भी अड़े, मांग पूरी करने में ये है उलझनें...
सरकार के एक सीनियर मंत्री ने एनपीजी को बताया कि बीच का रास्ता निकालते हुए कुछ निष्चित भत्ता का प्रावधान किया जा सकता है। मसलन, जैसे पहले शिक्षाकर्मियों को गतिरोध भत्ता के तौर पर आज भी 600 रुपए अलग से मिलता है। बीजेपी सरकार के समय नियमित शिक्षकों ने एक साल तक हड़ताल किया था। हालांकि, शिक्षाकर्मियों ने आखिरकार बिना मांग पूरी किए हड़ताल समाप्त किया था। मगर सरकार ने गतिरोध टूटा था इसलिए गतिरोध भत्ता के नाम पर वेतन के अलावा 600 रुपए बढ़ा दिया था।