बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा: होम लोन और कार लोन किया सस्ता, ये ऑफर सिर्फ इतने तारीख तक...जानें अब कितनी कम हो जाएगी आपकी EMI
नईदिल्ली 17 अक्टूबर 2021. त्योहारी सीजन में एक और सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को होम लोन और कार लोन पर छूट देने का ऐलान किया। सरकारी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने अपने होम लोन पर ब्याज दर में 0.35% की कटौती की है। इसके अलावा बैंक ने वाहन लोन पर ब्याज दर में 0.50% की कमी की है। यानी अब BOI के ग्राहकों को सस्ता होम लोन और वाहन ऋण मिलेगा।
Ab Khushiyan Hongi Double! Avail BOI Star Home Loan@6.5% & Star Vehicle Loan@6.85 with Nil Processing Fees! Give a missed call on 8010968305. SMS to 7669300024 for Home Loan. SMS to 7669300024 for Vehicle Loan.
— Bank of India (@BankofIndia_IN) October 17, 2021
Apply online now : https://t.co/bKdotIdeul#BOIUtsav pic.twitter.com/y1DmhTOw2r
इस कटौती के बाद अब BOI के ग्राहकों को होम लोन 6.50% पर मिलेगा, पहले यह 6.85% था। वहीं, वाहन ऋण की नई ब्याज दर 7.35% से घटकर 6.85 प्रतिशत हो गई हैं।
बैंक ऑफ इंडिया की यह नई दरें 18 अक्टूबर यानी सोमवार से लागू हो जायेंगी। ग्राहक इस कटौती का लाभ 31 दिसंबर तक उठा सकेंगे। बैंक इसके अलावा होम लोन और वाहन ऋण पर लगने वाला प्रोसेसिंग फीस भी 31 दिसंबर तक चार्ज नहीं करेगा। यानी सोमवार से कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी।
बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार वाहन ऋण पर शुरुआती ईएमआई 1502 रुपये रहेगी। वहीं, होम लोन पर 632 रुपये की शुरुआती ईएमआई देनी होगी। बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक घर बैठे इस स्पेशल ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। होम लोन का लिये लिखकर 7669300024 और कार लोन (वाहन ऋण) के लिये लिखकर 766930024 पर SMS करना होगा। ग्राहक 8010968305 पर मिस्ड काॅल के जरिये भी स्पेशल ऑफर का लाभ उठा पायेंगे हैं।
जानें कितनी होगी EMI
आपको बता दें बैंक ने ट्वीट में फोटो भी शेयर की है, जिसमें लिखा है कि आपके घर की ईएमआई 632 रुपये प्रति लाख रुपये से शुरू हो जाएगी. इसके अलावा ग्राहकों की व्हीकल लोन की EMI 1502 रुपये प्रति लाख से शुरू हो जाएगी.
SMS और मिस्ड कॉल के जरिए भी लोन के बारे में पता लगाएं
इसके अलावा लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर 8010968305 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. इसके साथ ही आप SMS के जरिए भी होम लोन के बारे में पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको SMS में लिखना होगा और इसे 7669300024 नंबर पर भेजना होगा. इसके साथ ही व्हीकल लोन के लिए आपको SMS में लिखना होगा और इसे इस नंबर 7669300024 पर भेजना होगा.