इस देश में कोरोना से भयानक तबाही: लॉकडाउन के बाद भी 42 की मौत, चार दिन में 8 लाख से अधिक केस...
नईदिल्ली 15 मई 2022. उत्तर कोरिया कोरोना वायरस की अब तक सबसे बुरी मार झेल रहा है। नॉर्थ कोरियाई नेता किम जोंग उन ने खुद यह बयान दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, किम ने कहा कि देश को कोरोनो रोधी उपायों को लागू करने पर ध्यान देना चाहिए और बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए उन्हें बढ़ावा देना चाहिए। किम जोंग उन ने देश भर में लॉकडाउन लगा रखा है। रविवार को लॉकडाउन के चौथे दिन देश भर में 42 लोगों की मौत हुई। 296,180 लोगों में बुखार के लक्षण मिले हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तानाशाह कि जोंग ने इसे एक बड़ी आपदा बताया है। बीते चार दिनों में वहां 8 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 42 लोगों की मौत हुई है. रविवार को वहां 15 लोगों ने जान गंवाई. वहीं, कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,20,620 हो चुकी है.
बता दें कि नॉर्थ कोरिया में कोरोना का पहला केस आने के बाद से लॉकडाउन लगा दिया गया है, गुरुवार को वहां कोरोना का पहला केस आया था. उत्तर कोरिया पिछले दो सालों से कह रहा था कि उसके यहां कोरोना के कोई मामले नहीं हैं, लेकिन हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं.हाल ही में नॉर्थ कोरिया की ओर से जानकारी दी गई थी कि कोरोना का प्रकोप अप्रैल में राजधानी प्योंगयांग में शुरू हुआ था. इसके बाद राजधानी में 15 और 25 अप्रैल को बड़े पैमाने पर सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां अधिकतर लोगों ने मास्क नहीं पहना था.
उत्तर कोरिया ने चीन की वैक्सीन के ऑफर को ठुकरा दिया था। इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी वैक्सीन की पेशकश की थी, लेकिन तानाशाह किम जोंग ने उसे भी मना कर दिया था। उत्तर कोरिया में WHO के एक प्रतिनिधि ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पिछले साल देश को कोविड रिस्पॉन्स प्लान बनाना बताया था।