टेंट हाउस वाले ने पत्र लिख निर्वाचन आयोग से लगाई गुहार, छत्तीसगढ़ के सीईओ से दिलाएं भुगतान
रायपुर। छत्तीसगढ़ के एक टेंट हाउस वाले ने बकाया भुगतान के लिए भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर गुहार लगाई है। टेंट हाउस वाले ने 2022 में भानुप्रतापपुर में हुए उप चुनाव के दौरान टेंट, पंडाल, कुर्सी, टेबल के साथ साउंड सिस्टम आदि की व्यवस्था की थी। इसके बाद से वह पैसे के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के कार्यालय का चक्कर लगा रहा है, लेकिन भुगतान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में टेंट हाउस के संचालक ने सीधे चुनाव आयोग को पत्र लिखकर भुगतान कराने की गुहार लगानी पड़ी है। अमर टेंट हाउस संचालक जसपाल होरा ने NPGNEWS से बातचीत करते हुए बताया कि भानुप्रातपुर का 28 लाख और खैरागढ़ उपचुनाव में भंसाली टेंट हाउस का 45 लाख रुपये बकाया है।