टीम इंडिया ने जीता मैच, पहले टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराया... रचा इतिहास
नईदिल्ली 30 दिसम्बर 2021. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला गया. भारत ने आज आखिरी दिन यह मैच 113 रनों से जीत लिया है. इसके साथ ही भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज में भारत को अब दो और टेस्ट मैच खेलने हैं. टीम इंडिया ने आज पांचवें और अंतिम दिन सेंचुरियन में खेले गये पहले टेस्ट मैच को 113 रनों से जीत लिया है. इसके साथ ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर 1-0 की बढ़त बना ली है.
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने लंच तक 7 विकेट खोकर 182 रन बना लिए हैं. हालांकि अब भी उसे जीत हासिल करने के लिए 123 रनों की दरकार है. जबकि टीम इंडिया को जीत के लिए 3 विकेट चाहिए. देखना होगा लंच के बाद भारतीय गेंदबाज कितनी जल्दी 3 विकेट हासिल करेंगे.
इस मैच में भारत ने शानदार शुरुआत की थी और पहली पारी में 327 रन बनाए थे। भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 123 और मयंक अग्रवाल ने 60 रन बनाए थे। इनके अलावा रहाणे ने 48 और कोहली ने 35 रन की पारी खेली थी। अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने छह और कगिसो रबादा ने तीन विकेट लिए। वहीं एक विकेट मार्को जानेसन के नाम रहा। पहली पारी में भारत ने पहले दिन तीन विकेट पर 272 रन बना लिए थे। हालांकि दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और तीसरे दिन भारतीय टीम 327 रनों पर आउट हो गई।
भारत के मोहम्मद शमी ने पहली पारी में पांच विकेट निकाले और अफ्रीकी बल्लेबाजों को राहत की सांस नहीं लेने दी। अफ्रीका के लिए टेम्बा बावुमा ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। उनके अलावा विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने 34 और कगिसो रबादा ने 25 रन की पारी खेली। भारत के लिए शमी के पांच विकेट के अलावा शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट सिराज के नाम रहा।
इस मैच में तीन दिन बारिश की संभावना जताई गई थी। पहले और दूसरे दिन के अलावा मैच कें पांचवें दिन भी बारिश होने के आसार थे, लेकिन दूसरे दिन के अलावा बारिश नहीं आई और खेल प्रभावित नहीं हुआ। इसी वजह से भारत यह मैच जीत पाया। पहले दिन बारिश का अनुमान होने के बावजूद बादल नहीं बरसे और भारत ने इस दिन 272 रन बनाए। वहीं पांचवें दिन भी बारिश का अनुमान था,लेकिन लंच के बाद भी बारिश नहीं आई और भारत ने यह मैच 113 रन से जीत लिया।