शिक्षकों की खबर: जब सीएम ने शिक्षक सम्मान समारोह में पूछा -"तबादलों के लिए पैसे देने पड़ते हैं क्या ?" जवाब आया -हां.. दूबारा पूछा CM ने तो फिर से जवाब आया - "हां"

Update: 2021-11-17 03:12 GMT

जयपुर 17 नवंबर 2021।गुरुजी होते तो सीधे हैं, और इस कदर सहज होते हैं कि सहजता सरलता से कब बड़े बड़ों की टोपी उतर जाए समझ पाना और फिर सम्हाल पाना मुश्किल है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के साथ भी कुछ ऐसा हुआ है कि वे अरसे तक वाकये को भूल नहीं पाएंगे।

जयपुर में शिक्षकों के सम्मान समारोह का शासकीय आयोजन था, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधन के दौरान उपस्थित शिक्षकों से पूछा

*"ट्रांसफ़र के लिए पैसा तो नही लगता न"*

छूटते ही जवाब पूरी सभा से आया

*"हांऽऽऽऽ… लगता है"* जवाब में हाँ सूनकर चौंके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर से पूछा

*"क्या वाक़ई ! तबादले के लिए पैसे देने पड़ते हैं ?"*सभा में मौजुद शिक्षकों की ओर से फिर जवाब आया

*"हांऽऽऽऽ… देने पड़ते हैं"*इस पर असमजंस के भाव के बीच मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा

*"यह बेहद दुखदाई बात है कि ट्रांसफ़र के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं"*

यह कहते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ सेंकड तक मंच पर मौजुद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को देखने लगे। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को यूँ देखते देख सभा में ठहाके और फिर तालियाँ गूंज गईं।

Tags:    

Similar News