शिक्षकों बनने बेरोजगारों का मेला: स्वामी आत्मानंद स्कूल में वॉक इन इंटरव्यू में एक ही दिन बुलाया, इसलिए भारी अव्यवस्था; परेशान हो रहे अभ्यर्थी

शिक्षक से लेकर स्वीपर, आया, भृत्य और स्वीपर सभी पदों के लिए एक ही दिन फॉर्म वितरण, पंजीयन ऑर वॉक इन इंटरव्यू के कारण अव्यवस्था।

Update: 2022-05-31 07:41 GMT

रायपुर, 31 मई 2022। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत राजधानी के चार स्कूलों में शिक्षकों से लेकर आया, भृत्य और स्वीपर सभी पदों के लिए एक ही दिन फॉर्म वितरण, पंजीयन और वॉक इन इंटरव्यू रखने के कारण बड़ी अव्यवस्था का आलम है। राजधानी में बैरनबाजार स्थित महिला पॉलीटेक्नीक कॉलेज में एक साथ सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी और उनके परिजन जुटे हैं, इसलिए ऐसी स्थिति बनी है। खबर है कि फॉर्म खत्म हो गया है। वहीं गर्मी के कारण भी लोग परेशान हो रहे हैं।

राजधानी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत पंडित आरडी तिवारी स्कूल, बीपी पुजारी स्कूल, शहीद स्मारक स्कूल और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल माना कैम्प के लिए शिक्षक, सहायक शिक्षक, आया, भृत्य और स्वीपर की नियुक्ति होनी है। इसके लिए डीईओ ने सभी अभ्यर्थियों को एक ही दिन बुला लिया। इस दौरान फॉर्म वितरण से लेकर पंजीयन और वॉक इन इंटरव्यू सभी होना है। मंगलवार को एक साथ सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए और फॉर्म लेने के लिए भगदड़ मच गई। भीड़ और गर्मी से भी लोग बेहाल हो गए।

हर स्कूल में विषयवार एक-एक शिक्षक

आत्मानंद स्कूलों में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, संस्कृत और कला के एक-एक पदों पर नियुक्ति होनी है। इसी तरह प्राइमरी स्कूलों में कला और विज्ञान के 3-3 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा चार भृत्य और 2 स्वीपर की नियुक्ति होनी है। इसी तरह प्री प्राइमरी स्कूलों में दो शिक्षक, 2 आया और एक स्वीपर की नियुक्ति की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता और साक्षात्कार के लिए 50-50 प्रतिशत अंक निर्धारित हैं।

Tags:    

Similar News