VIDEO-तारक मेहता फेम भिड़े की 'मौत की खबर': एक्टर ने लाइव आकर बताई सच्चाई, जानिए क्या कहा?

Update: 2022-05-17 16:19 GMT

मुंबई 17 मई 2022. मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ऐक्टर 'आत्माराम भिड़े' उर्फ मंदार चंदवादकर के निधन को लेकर अफवाहें उड़ी है। इन अफवाहों को सुनकर मंदार चंदवादकर ने सामने आकर इसका जवाब दिया और सोशल मीडिया पर अफवाहों को फेक बताया है। वीडियो में एक्टर ने कहा, 'नमस्कार आप सब कैसे हैं। काम कैसा चल रहा है? मैं भी अभी काम पर ही हूं। किसी बंदे ने कुछ समय पहले एक न्यूज फॉर्वर्ड की जिसके बाद मैं लाइव आकर यह गलतफहमी दूर करना चाह रहा था क्योंकि मेरे फैंस काफी चिंतित हो रहे हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'सोशल मीडिया पर अफवाह आग से भी तेजी से फैलती है इसलिए मैं लाइव आया हूं। मैं यह बताना चाहता हूं कि मैं और तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने वाले सभी कलाकार पूरी तरह से तंदरुस्त हैं। हम आने वाले कई सालों तक आपका मनोरंजन करेंगे।' वीडियो के अंत में एक्टर ने कहा कि जिस किसी ने भी यह अफवाह फैलाई है। मैं उससे रिक्वेस्ट करता हूं कि वह आगे से ऐसा न करें।

Tags:    

Similar News